ऑरेंज डिटॉक्स वॉटर: पोषण के साथ साथ शरीर को हाइड्रेट रखने व विटामिन-मिनरल देने का बेहतर तरीका

Health

ये हैं बनाने का तरीका – 

सबसे पहले संतरे को स्लाइस में काट लें।

इसके बाद एक जग में संतरे की स्लाइस और पुदीने की पत्तियों को डाल दें।

फिर जग में पानी डाल दें।

अब जग को 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और सर्वे करें।

ऑरेंज डिटॉक्स वॉटर के फायदे 

ऑरेंज डिटॉक्स वॉटर आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायता करता है।

ऑरेंज एक सिटरस एसिड का स्त्रोत है, जिसके कारण आपको किडनी स्टोन की समस्या से राहत मिलती है।

ऑरेंज में विटामिन सी होने के कारण आपके शरीर में आयरन आसानी से अब्सॉर्ब होता है।

ऑरेंज डिटॉक्स वॉटर आपकी त्वचा में ग्लो प्रदान करता है।

Compiled: up18 News