Onion Price Hike: प्याज 90 रुपये किलो बिक रहा, 100 के पार जाने के आसार

प्याज के दाम ने पकड़ी रफ्तार, 100 के पार जाने के आसार

Business

भारत में त्योहारी सीजन के बीच प्याज के दाम ने रफ्तार पकड़ ली है। एक हफ्ते पहले प्याज 30-40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। लेकिन अब प्याज की कीमत 100 के पार जाने वाली है। 27 अक्टूबर शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में प्याज 90 रूपये किलो बिका। दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अलावा अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी प्याज कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। इन जगहों पर प्याज 70-80 रुपये तक बिक रहा है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में पहले 20 से 25 रुपया प्रति किलों बिकने वाला प्याज अचानक 65 से 70 रुपया किलो तक पहुंच गया है। ऐसा में जिस तरह से हर रोज प्याज 10 से 20 किलो महंगा हो रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती है।

Compiled: up18 News