चीन की कंपनी में निवेश को लेकर फॉक्सकॉन पर जुर्माना लगाएगी ताइवान सरकार

Business

हालांकि, फॉक्सकॉन ने कहा था कि वो चीनी कंपनी में अपने हिस्से को बेच रही है. चीन अपने सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ाना चाहता है. इसे लेकर ताइवान सतर्क है और क़ानून में सख़्ती ला रहा है क्योंकि ताइवान का कहना है कि चीन उसकी चिप तकनीक को चुरा रहा है.

फॉक्सकॉन एप्पल इंक का बड़ा सप्लायर है और आईफ़ोन बनाती है. कंपनी ने जुलाई में बताया था कि वो चीन की चिप निर्माता कंपनी शिनहुआ यूनिग्रुप में शेयरधारक है.

फॉक्सकॉन ने ताईपेई स्टॉक एक्सचेंज में कहा कि चीन में उसकी सहायक कंपनी शिनहुआ यूनिग्रुप में अपने सभी शेयर बेच रही है.

ताइवान के इकोनॉमी मंत्रालय ने कहा कि उनका निवेश आयोग सोमवार को फॉक्सकॉन से पूरे विवरण के लिए बात करेगा. निवेश आयोग सभी विदेश निवेशों के लिए मंज़ूरी देता है.

मंत्रालय ने कहा, ”जैसा कि निवेश के बारे में पहले नहीं बताया गया है तो राशि की फॉर्मूले के आधार पर गणना की जाएगी और क़ानून के मुताबिक जुर्माना लगाया जाएगा.” फॉक्सकॉन ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.

Compiled: up18 News