470 नहीं बल्कि 840 विमान खरीद रहा है एयर इंडिया, खुद कंपनी ने दी जानकारी

Business

पहले 470 विमानों की डील की खबर

आपको बता दें कि 14 फरवरी को खबर आई कि एयर इंडिया फ्रांस और अमेरिकी की कंपनी एयरबस और बोइंग से 470 विमानों की खरीदारी करेगी। जिसमें 250 एयरबस विमान और 220 बोइंग विमान शामिल है। इस डील में 370 अतिरिक्त विमानों की खरीद का विकल्प शामिल किया गया है। इस डील में टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के बेडे में 40 बड़े आकार का A350 और 210 छोटे आकार के एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। इस डील में एयर इंडिया के पास ए-320/321 neo/XLR और 40 A350-900/1000 शामिल हैं। इसके अलावा बोइंग फर्म के ऑर्डर में 190 737-MAX, 20 787 और 10 777 शामिल हैं। इस डील के बाद एयर इंडिया के बेड़े में B737-800s शामिल होंगे।

85 अरब डॉलर का सौदा, 3 देश शामिल

इस डील के लिए टाटसंस 85 अरब डॉलर यानी करीब 70,39,86,15,00,00 रुपये खर्च करेगी। इस डील को एविएशन इंडस्ट्री की अबतक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है। इस डील में 4 बड़े देशों के तार आपस में जुड़े हैं। इस डील में एयर इंडिया 34 अरब डॉलर खर्च करके अमेरिका से 220 बोइंग विमान खरीदेगी। इस डील में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस शामिल हैं।

Compiled: up18 News