नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है। इस बयानबाजी के बीच इंडिया गठबंधन में दरार की भी बात कही जाने लगी है। दरअसल, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया।
इसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ समेत अन्य नेताओं के बयान ने सियासी हलचल मच दी। यही नहीं, इंडिया गठबंधन के दोनों दलों के बीच हुई इस खींचतान को लेकर भाजपा नेताओं ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सपा—कांग्रेस में चल रहे वार के बीच प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, यह तो होने वाला था। उनके पास आपस में लड़ने के लिए बहुत कुछ है। ये एक अवसरवादी गठबंधन है जहां स्वार्थ है टकराव तय है। देश की जनता फैसला करेगी। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बन रहा है, दूसरी तरफ लोग लड़ रहे हैं। इस देश के लोग सब कुछ जानते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.