‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की सालगिरह पर पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर बताया, आज का भारत क्या बोल रहा है

Exclusive

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ”महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन ने आज़ादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भारत एक स्वर में कह रहा है- भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, वंशवाद क्विट इंडिया, तुष्टीकरण क्विट इंडिया.

इस शेयर किए वीडियो में पीएम मोदी का हाल ही में दिया भाषण भी सुनाई देता है.

पीएम मोदी इस वीडियो में कहते हुए सुनाई देते हैं, ”नौ अगस्त की तारीख़ भारत के सबसे बड़े आंदोलनों की तारीख़ रही है. नौ अगस्त को ही गांधी जी के नेृतत्व में क्विट इंडिया मूवमेंट यानी इंडिया छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. पूज्य बापू ने अंग्रेज़ों को साफ-साफ कह दिया था- क्विट इंडिया.”

पीएम मोदी कहते हैं, ”एक चेतना बनी. आख़िर में अंग्रेज़ों को इंडिया छोड़ना पड़ा. आज गांधी जी की उस इच्छा शक्ति को आगे बढ़ाना ही है. विकसित भारत के संकल्प में कुछ बुराइयां रोड़ा बनी हुई हैं. आज भारत कह रह रहा है- परिवारवाद इंडिया छोड़ो, तुष्टीकरण इंडिया छोड़ो.”

बीते दिनों बीजेपी के ख़िलाफ़ 2024 चुनावों के मद्देनज़र एकजुट हुए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया था.

इस नाम के सामने आने के बाद पीएम मोदी समेत बीजेपी सांसद ‘इंडिया’ नाम पर हमला बोल रहे हैं.

Compiled: up18 News