कई बार हम दूसरे काम करते हुए फोन को चलाने में परेशान होते हैं. जैसे खाना बनाते टाइम किसी को फोन करने या गाना बदलने के लिए बार-बार फोन को हाथ लगाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में फोन में मिलने वाला वॉयस असिस्टेंट आपके काम आता है.
वैसे वॉयस असिस्टेंट हर साल बेहतर से और बेहतर होता जा रहा है. गूगल असिस्टेंट अमेजन एलेक्सा के साथ आज बेहतरीन वॉयस असिस्टेंट की तरह काम कर रहा है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट कैसे इनेबल कर सकते हैं और फोन को बिना हाथ लगाए उसे कैसे ऑपरेट कर सकते हैं.
अगर आप भी अपने फोन को टच किए बिना उससे कॉल करना चाहते हो या पूरा ऑपरेट करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. अगर आप अपने फोन में ये सेटिंग कर लेंगे तो आपको फोन आपकी सारी कमांड को फॉलो करेगा.
Google Assistant फीचर ऐसे करें इनेबल
Google Assistant पावर बटन से ओपन हो सकता है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस अपने फोन में इन स्टेप्स को फॉलो करना है.
इस फीचर को आप अपने एंड्रॉइड फोन में डायरेक्ट पावर बटन को लॉन्ग प्रेस कर के चला सकते हैं.
अब डिस्प्ले पर नीचे Google Assistant शो होने का इंतजार करें.
अब यहां गूगल असिस्टेंट से रिक्वेस्ट करें
अब गूगल आपकी रिक्वेस्ट को पूरा कर देगी.
“Hey Google” बोलकर हो जाएगा काम
फोन को बिना टच करे कॉल करनी है तो अपने एंड्रॉइड फोन पर केवल हे गूगल बोले.
इसके बाद स्क्रीन पर आपको गूगल असिस्टेंट शो हो जाएगा.
यहां गूगल असिस्टेंट को रिक्वेस्ट करें.
अगर ये काम नहीं करता है तो फोन में गूगल ऐप को खोलें. यहां अपनी प्रोफाइल के राइट में क्लिक करें और सेटिंग ओपन करें. अब यहां गूगल असिस्टेंट टैप पर क्लिक करें. इसके बाद Hey Google और Voice Match टैब पर क्लिक करें और ध्यान दें कि आपका हे गूगल इनेबल हो.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.