बिना टच क‍िए चलेगा फोन, करें वॉयस असिस्टेंट की ये छोटी सी सेटिंग

Cover Story

अगर आप भी अपने फोन को टच किए बिना उससे कॉल करना चाहते हो या पूरा ऑपरेट करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. अगर आप अपने फोन में ये सेटिंग कर लेंगे तो आपको फोन आपकी सारी कमांड को फॉलो करेगा.

Google Assistant फीचर ऐसे करें इनेबल

Google Assistant पावर बटन से ओपन हो सकता है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस अपने फोन में इन स्टेप्स को फॉलो करना है.

इस फीचर को आप अपने एंड्रॉइड फोन में डायरेक्ट पावर बटन को लॉन्ग प्रेस कर के चला सकते हैं.
अब डिस्प्ले पर नीचे Google Assistant शो होने का इंतजार करें.
अब यहां गूगल असिस्टेंट से रिक्वेस्ट करें
अब गूगल आपकी रिक्वेस्ट को पूरा कर देगी.
“Hey Google” बोलकर हो जाएगा काम
फोन को बिना टच करे कॉल करनी है तो अपने एंड्रॉइड फोन पर केवल हे गूगल बोले.
इसके बाद स्क्रीन पर आपको गूगल असिस्टेंट शो हो जाएगा.
यहां गूगल असिस्टेंट को रिक्वेस्ट करें.

अगर ये काम नहीं करता है तो फोन में गूगल ऐप को खोलें. यहां अपनी प्रोफाइल के राइट में क्लिक करें और सेटिंग ओपन करें. अब यहां गूगल असिस्टेंट टैप पर क्लिक करें. इसके बाद Hey Google और Voice Match टैब पर क्लिक करें और ध्यान दें कि आपका हे गूगल इनेबल हो.

– एजेंसी