पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Regional

मनप्रीत बादल इस साल जनवरी में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मनप्रीत बादल को गिरफ़्तार करने के लिए मुक़्तसर में उनके घर पर छापेमारी की थी.

इस छापेमारी के बाद सोमवार को उनके ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रॉपर्टी खरीद के इस मामले में मनप्रीत बादल और पांच लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.

मनप्रीत बादल के अलावा इस मामले में बठिण्डा डेवेलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) के चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर बिक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. राजीव कुमार, अमनदीप सिंह और विकास अरोड़ा पहले ही गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.

Compiled: up18 News