समय बलवान होता है, एनडीए में आएंगे नीतीश कुमार तो स्वागत है: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

Politics

पशुपति पारस का बयान ऐसे समय आया है, जब नीतीश की बीजेपी से संभावित करीबी को लेकर बीजेपी नेताओं के ही अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। खुद नीतीश कुमार भी बीजेपी के साथ जाने की बात को ‘फालतू की बात’ करार दे रहे हैं।

स्वागत है, स्वागत है, स्वागत है… नीतीश पर पशुपति का जवाब

पशुपति पारस के स्वागत वाले बयान से नीतीश के फिर से एनडीए में आने की अटकलों तेज हो गई हैं। पशुपति पारस से पूछा गया था कि क्या फिर से नीतीश एनडीए में आ रहे हैं? आते हैं तो क्या उनका स्वागत करिएगा? इसी पर पशुपति पारस ने जवाब देते हुए कहा कि जो होगा, वो अच्छे के लिए ही होगा। इसके बाद पशुपति पारस स्वागत है, स्वागत है… कहते हुए आगे बढ़ गए।

सुशील मोदी कहा था नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद

बता दें, सोमवार को ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं। वो नाक भी रगड़ लें, फिर भी उनके लिए अब बीजेपी के दरवाजे नहीं खुलेंगे। इधर नीतीश खुद भी कई बार बोल चुके हैं कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन में ही रहेंगे। उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। वो केवल विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं।

Compiled: up18 News