राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जस्टिस अरुण भंसाली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई

जस्टिस अरुण भंसाली बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई

Regional

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने सोमवार को शपथ ली है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रयागराज में मुख्य न्यायाधीश के अदालत कक्ष में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति भंसाली को मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 21 नवंबर, 2023 को न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था।

न्यायमूर्ति अरुण भंसाली का जन्म 15 अक्टूबर, 1967 को हुआ और उन्होंने आठ जुलाई, 1989 को अधिवक्ता के तौर पर अपना नामांकन कराया। इसके बाद वह आठ जनवरी, 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए।

न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति से पूर्व उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में अनुभव प्राप्त किया। जहां उन्होंने कर, कंपनी अधिनियम, दीवानी कानून सहित कानून के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया। हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर करीब 11 वर्ष की सेवा के दौरान न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने 1,230 से अधिक फैसले दिए है।

-एजेंसी