उन्होंने ट्वीट कर आरोपी की गिरफ्तारी को इटली की सबसे बड़ी जीत बताया. मेसिना डेनारो सिसिली के कोसा नोस्ट्रा माफिया की बॉस है.डेनारो ने 1992 में सिसिली में दो बम विस्फोट किए थे, जिसमें उसके विरोधी पक्ष के वकील गियोवन्नी फाल्कन और पाओलो बोरसेलिनो की मौत हो गई थी.
मफिया पर कई हत्यओं का आरोप है
आरोपी पर रोम और मिलान में हुए बम हमलों का भी दोषी है. जिसमें अगले वर्ष 10 लोग मारे गए थे. पुलिस ने सितंबर 2022 में कहा था कि मेसिना डेनारो अपने लंबे समय तक गायब रहने के बावजूद पश्चिमी सिसिली शहर ट्रैपानी के आसपास के क्षेत्र में माफिया गातिविधियों को चला रहा था.
मेसिना डेनारो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई
पश्चिमी सिसिली के बंदरगाह शहर त्रेपानी में अपना दबदबा रखने वाले मेसिना डेनारो को एक भगोड़ा होने के बावजूद भी सिसिली का शीर्ष माफिया सरगना माना जाता था.दशकों तक पुलिस की पकड़ से बच रहा मेसिना डेनारो लंबे समय से फरार तीन भगोड़ों की शीर्ष सूची में अंतिम था जो अभी तक कानून के शिकंजे में नहीं फंसा था.डेनारो पर उसकी गैर मौजूदगी में मुकदमा चलाया गया तथा दर्जनों हत्याओं का दोषी करार देते हुए मेसिना डेनारो को कई उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.