सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मिले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

National

जयशंकर वहां की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग से भी मिले. इस दौरान उन्होंने वॉन्ग को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला उपहार में दिया.

भारतीय विदेश मंत्री हर साल आयोजित होने वाले ‘रायसीना डायलॉग’ में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया गए हैं.
हर साल इस सम्मेलन का आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और थिंकटैंक ‘ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन’ के सहयोग से किया जाता है. इस बार के उद्घाटन सेशन का आयोजन सिडनी में हो रहा है.

सिडनी में हो ‘रायसीना सिडनी बिज़नेस ब्रेकफास्ट’ में एस जयशंकर ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत काफ़ी बेहतर है.

उन्होंने कहा है कि भारत की विकास दर अगले डेढ़ दशक तक सात से नौ प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है.

जयशंकर ने कहा है कि भारत ने बड़ी मज़बूती से कोरोना की चुनौती को मात दी है.

पिछले साल अप्रैल में दोनों देशों के बीच हुए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) के बारे में जयशंकर ने कहा है कि दोनों देशों के कारोबार पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों के बारे में उन्होंने कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया में भारत और प्रतिभा का एक बहुत बड़ा आंदोलन देखा है. यहां हमारे लगभग 10 लाख छात्र रहते हैं.”

कुछ दिनों पहले एयरबस और बोइंग से 470 विमान ख़रीदने के टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया के फ़ैसले को उन्होंने दुनिया से भारत के जुड़ाव के लिए काफ़ी अहम बताया है.

Compiled: up18 News