जीआरपी आगरा कैंट ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार

Crime

आगरा: आपराधिक मामलों में पिछले पांच साल से फरार चल रहे एक वारंटी को जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया है। आगरा कैंट थाने में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। इस वारंटी अभियुक्त को पकड़ने के लिए एसपी रेलवे के निर्देशन में टीम तैयार की गई और उस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया।

जानकारी के मुताबिक चलती ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी चन्द्रभान पुत्र ओमप्रकाश शर्मा पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ वारंट भी निकल चुके थे लेकिन शातिर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एसपी रेलवे के सनिध्य में जीआरपी की एक टीम गठित की गई और उसे नगला कोठा रोड नगला मितकर सेमर जनपद मैनपुरी भेजी और शातिर की घेराबंदी की गई और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

फरार चल रहे इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए जीआरपी आगरा कैंट को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन जब यह शातिर गिरफ्त में आ गया तो जीआरपी ने भी राहत की सासनी जीआरपी आगरा कैंट शातिर अपराधी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।