आगरा: नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा, 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात-कैश बरामद

Crime

आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में सोन-चांदी के जेवरात, नगदी व हथियार बरामद किये हैं। शातिर अब तक आगरा में करीब 10 घटनाओं का कबूलनामा कर चुके हैं।

प्रेस वार्ता कर एसपी प्रोटोकॉल ने बताया कि थाना सिकंदरा पुलिस ने एक चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे 5 बदमाशों के गिरफ्तार किया है। इनके नाम शिवम सक्सेना, शिवम माहौर, दिलीप, शानू और गुड्डू हैं। यह सभी शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिन पर पुराने कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, सोने व चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। यह सभी अब तक आगरा में 10 चोरी की वारदातों को कबूल कर चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह, एसआई सतेंद्र कुमार, एसआई देवव्रत, पांडे एसआई राहुल कटियार, कांस्टेबल भूरा सिंह शामिल रहे।