आगरा: फतेहाबाद रोड के सैलून का हसीनाओं की नुमाईश का वीडियो वायरल

Crime

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल और आपकी प्रेम सौहार्द के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से मोहब्बत की नगरी जिस्मफरोशी या फिर अवैध रूप से अबॉर्शन कराये जाने के लिए भी जानी जा रही है।

जिस्मफरोशी से जुड़ा एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड के एक सैलून का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में सैलून व स्पा संचालक ग्राहकों को एक-एक करके लड़कियों की नुमाईश कराते हुए दिखाई दे रहा है। ये वीडियो ताजगंज क्षेत्र के एक सैलून का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्पा सेंटर और सैलून संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

मोहब्बत की नगरी कही जाने वाले आगरा में रोजाना हजारों पर्यटक ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करते हैं। पर्यटकों को सुविधा देने की आड़ में गलीच धंधों को अंजाम दिया जा रहा है।

स्थानीय लोगों की माने तो ताजगंज क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर हैं जो कि अवैध रुप से संचालित हो रहे हैं। कुछ माह पूर्व एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की सूचना पर स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी। जिसमें कई महिलाएं और ग्राहकों को संदिग्ध हालातों में हिरासत में लिया गया था।

इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर बंद हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से ये सक्रिय हो गए हैं और इन सबके पीछे स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। हालांकि नोयडा के स्पा सेंटर में लगी आग के बाद स्थानीय पुलिस ने बेसमेंट में चल रहे तमाम स्पा सेंटरों को बंद करवा दिया था।

वायरल वीडियो में हो रही है लड़कियों की नुमाइश

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है उसमें कई लड़कियों की नुमाइश होती हुई देखी जा सकती है। ग्राहक भी अपनी पसंद से लड़की लेता है । इसीलिए जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले लोग लड़कियों की नुमाइश करा कर ग्राहक को खुश करते हैं। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद से सैलून संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो सैलून संचालक यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह वीडियो किसका है और कितना पुराना है।

ऑन डिमांड होती है सर्विस

सूत्र बताते हैं कि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं देने के लिए होटलों में भी व्यवस्था कराई जाती है। ऑन डिमांड हसीनाएं बुलाई जाती हैं। इस गलीच धंधे में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सफेदपोश भी मदद करते हैं। आगरा में कई बार स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई हुई है। जहां पर संदिग्ध अवस्था में लड़कियां और ग्राहकों को हिरासत में लिया गया है।

पुराना है वायरल वीडियो

इस मामले में जब हमने थाना ताजगंज प्रभारी भूपेंद्र सिंह बालियान से बात की तो उन्होने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। उन्हें वो सेंटर फिलहाल बंद मिला है। यहां पहले कभी स्पा सेंटर चला करता था। ये वीडियो पुराना है।