बच्चों के सपनों को सरकार करेगी साकार, PM केयर फंड से शिक्षा के लिए मिलेगा ऋण

Regional

पांच लाख तक का इलाज होगा मुफ्त, सरकार अनाथ बच्चों के साथ: सांसद एसपी सिंह बघेल

आगरा: केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार प्रो एसपी सिंह बघेल व सांसद राजकुमार चाहर ने एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना का प्रसारण देखा और सुना, जिसमें पीएम केयर चिल्ड्रन योजना के बारे में बताया गया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अन्तर्गत कोविड-19 से प्रभावित सभी बच्चों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार के लाभ को योजना में शामिल किया गया है

। बेसहारा और अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत 18 वर्ष की आयु के बाद आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद पीएम केयर्स फंड के माध्यम से 10 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जायेगा। यह योजना लाभार्थी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का लाभ भी प्रदान करेगी। उच्च शिक्षा हेतु बच्चों को ऋण सहायता भी योजना के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। यह ऋण राशि छात्राओं को ब्याज मुक्त प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत लाभार्थी पात्र बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 05 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा।

केंद्रीय मंत्री द्वारा योजना के तहत् कुल 09 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन का किट दिया गया, जिसमें निःशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की सहायता, शिक्षा ऋण के ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा, 23 वर्ष की आयु तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, बीमा के प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा, व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता, 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये की सहायता, कक्षा 1-12 के बच्चों के लिए 20 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति, कौशल प्रशिक्षण के लिए कर्मा छात्रवृत्ति, तकनीकी शिक्षा के लिए स्वानाथ छात्रवृत्ति तथा 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दिये जायेंगे।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रभु एन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए मनिकन्डन, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर, महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

-up18 news