आगरा: जिला महिला चिकित्सालय में मनाया कन्या जन्मोत्सव, कैबिनेट मंत्री ने नवजात शिशु के अभिभावकों को दी बेबी किट और प्रशस्ति पत्र

स्थानीय समाचार

आगरा: मिशन शक्ति-4.0 अभियान के तहत रविवार को लेडी लॉयल (जिला महिला चिकित्सालय) में  कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा नवजात कन्या शिशु के अभिभावकों को  कन्या जन्मोत्सव के अंतर्गत सम्मान/प्रशस्ति पत्र एवं बेबी किट का वितरण किया गया।

मंत्री द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार  एल.ई.डी. वेन के माध्यम से शुभारंभ किया गया।

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में महिला कल्याण एवम बाल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जन जन तक पहुंचाया जाए, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थी इनका फायदा उठा सकें।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति-4.0 अभियान के तहत 100 दिन तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं  जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है।

इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पंकज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, डिप्टी सी.एम.ओ, खंड शिक्षा अधिकारी आगरा शहर एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित आदि स्टाफ मौजूद रहे।

मंत्री महोदया द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों  को योजनाओं संबंधी कैंप लगाने के निर्देश दिए गए।

-up18 News