राजधानी दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत में दोपहर ढाई बजे के आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नोएडा फिल्म सिटी में ऑफिस में काम कर रहे लोगों को महसूस हुआ कि जैसे कुर्सी को किसी ने हिला दिया हो।
लखनऊ में भी लोगों ने ज्यादा तेज झटके महसूस होने की बात कही है। दिल्ली से लेकर नेपाल तक भूकंप से लोग हिल गए। एनसीआर में करीब 4 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप को महसूस किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भूकंप काफी ज्यादा महसूस हुआ। ऊंची उमारतों में रहने वाले लोग फौरन बाहर की तरफ भागे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 रही है।
नोएडा सेक्टर 16 के एक ऑफिस में काम करने वाले नवीन कुमार ने बताया कि वह कुर्सी में बैठे काम कर रहे थे। ढाई बजे के करीब अचानक लगा कि जैसे किसी ने पीछे से कुर्सी को हिला दिया हो। सेकंडों में समझ में आ गया कि ये तो भूकंप है। कुछ लोग सड़कों पर भी आ गए। तीव्रता कम नहीं थी तभी यूपी के कई शहरों में तेज झटके महसूस किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर #earthquake ट्रेंड कर रहा है। कई नेताओं ने भी वीडियो ट्वीट कर बताया है कि उन्हें झटका कितना ज्यादा महसूस हुआ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले अरविंद कुमार ने अपने फ्लैट का वीडियो भेजा (ऊपर ट्वीट), जिसमें दिखाई देता है कि पंखा और झूमर भी हिल रहा है। यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर नेपाल में झटके महसूस किए जाने की खबर मिली है। सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें शेयर की हैं।
Compiled: up18 News