भारत ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का किया सफल परीक्षण

National

अधिकारियों के मुताबिक अग्नि प्राइम के तीन सफल परीक्षण के बाद यह मिसाइल को सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने से पूर्व इसका पहला रात्रि परीक्षण था। जिसने इसकी सटीकता और विश्वसनीयता पर मुहर लगाई।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों पर क्षैतिज दूरी नापने वाले उपकरण, जैसे कि राडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित दो जहाज तैनात किए गए थे, ताकि मिसाइल के पूरे सफर के आंकड़े एकत्रित किए जा सकें।

अधिकारियों के अनुसार, डीआरडीओ और रणनीतिक बल कमान के शीर्ष अधिकारी अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण के गवाह बने, जिसने इन मिसाइल को सशस्त्र बलों में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया। अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इसे विकसित किया है। यह सतह-से-सतह पर मार करने वाली न्‍यूक्लियर केपेबल मिसाइल है। अग्नि सीरीज में यह सबसे छोटी और हल्‍की मिसाइल है। एक जगह से दूसरी जगह इन मिसाइलों को लाना-ले जाना और तैनात करना आसान हो जाता है। यह सेना को बड़ी फ्लेक्सिबिलिटी देता है। अग्नि प्राइम मिसाइल की एक्‍यूरेसी पिछली अग्नि मिसाइलों से ज्‍यादा है।

Compiled: up18 News