पाकिस्तान कमज़ोर स्थिति में…पीओके को छुड़ाने का ये एकदम सही समय: कांग्रेस नेता हरीश रावत

Politics

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान रावत ने कहा, “पाकिस्तान के अवैध कब्ज़े वाले कश्मीर को छुड़ाना हमारा दायित्व है और हमारी संसद ने वो प्रस्ताव पास किया है. कांग्रेस की सरकार में वो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ है. मोदी जी की सरकार के एजेंडे में भी ये होना चाहिए. ये केवल बातों से नहीं होना चाहिए. इस समय पाकिस्तान बहुत कमज़ोर हालत में है. ये समय है जब हम पाकिस्तान से उसके कब्ज़े वाले कश्मीर को ले सकते हैं.”

पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने कहा था कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो सेना अपने मुल्क़ की रक्षा करने और दुश्मन को जवाब देने के लिए तैयार है. रावत ने आसिम मुनीर के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीओके वापस लेने की बात कही.

उससे पहले नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना आदेश मिलने पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को छुड़ाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के नए सैना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए युद्ध की तैयारी की बात कही थी.

Compiled: up18 News