एशिया कप: टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे कप्‍तान रोहित शर्मा, सुधार लाने को कहा

SPORTS

इसके बाद सोमवार को नेपाल के साथ भारत ने दूसरा मुक़ाबला डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के आधार पर 10 विकेट से जीता.

मैच के बाद प्रजे़ंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेला है, लेकिन कुछ लड़के कई महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. एक बार हम सुपर फ़ोर में आगे बढ़ेंगे तो फिर इस संतोष के लिए कोई जगह नहीं रहेगी.”

रोहित ने टीम की कमियां गिनाते हुए कहा, “पहले मुक़ाबले में दबाव में रहते हुए हार्दिक पंड्या और ईशान (किशन) ने हमें बेहतर स्थिति तक पहुंचाया. आज हमारी गेंदबाज़ी ठीक थी, लेकिन फ़ील्डिंग उम्मीद से नीचे रही.”

बारिश की वजह से भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इसे नाबाद रहते हुए पूरा कर लिया.

Compiled: up18 News