Agra News: चकबंदी रूकवाई तो अज्ञात लोगों ने बोल दिया हमला, कुल्हाड़ी से किया वार

Crime

आगरा: चकबंदी रूकवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद एक पीड़ित की जान पर बन आई। लगभग 15 लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। घायल अवस्था में उसे आगरा के जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका चिकित्सीय उपचार किया गया और मेडिकल भी हुआ। घटना के बाद पीड़ित दहशत में है।

पूरा मामला थाना फतेहाबाद के एक गांव का है। पीड़ित विजय कुमार ने चकबंदी रूकवाने के लिए कई शिकायतें दी थी। मामला लखनऊ तक पहुँचा था। इस पर लखनऊ के अधिकारी आगरा आये तो मौके पर एसडीएम और कानूनों व तहसील के अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे। सभी ने जांच पड़ताल की और उन्हीं के सामने चकबंदी का काम हुआ।

पीड़ित ने बताया कि जब सभी अधिकारी चले गए और वह खेत से लौट रहा था तभी अचानक से 15-20 लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। एक ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसके सिर में घाव हो गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया।