Agra News: चालान होते देख बिगड़ा दबंग बाइक सवार, सिपाही से की अभद्रता पकड़ा गिरेबान

Crime

आगरा। पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया। खुद को किसान नेता बताने वाले ने सिपाही के साथ गालीगलौज करते हुए गिरेबान पकड़ लिया। उसकी वर्दी के दो बटन भी टूट गए। सिपाही को खुलेआम धमकी भी दी गई।

थाना ट्रांसयमुना में तैनात सिपाही नितेश शर्मा गुरुवार की शाम 7:30 बजे 80 फुटा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सामने से एक बाइक सवार आता हुआ देखा। सिपाही ने बाइक सवार को रोक लिया। उससे बाइक के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इस पर चालान कर दिया गया। चालान करने के बाद ड्यूटी कर रहे दरोगा एक सूचना पर चले गए। सिपाही नितेश 80 फुटा चौराहे पर ही रुक गया था।

तभी स्वयं को किसान नेता बताने वाला एक व्यक्ति मुकेश यादव आया और सिपाही से अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने सिपाही का गिरेबान पकड़ लिया, जिससे उसकी वर्दी के दो बटन भी टूट गए। इतना ही नहीं सिपाही के हाथ से सरकारी कागज छीनकर सड़क पर फेंक दिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।