Agra News: रकाबगंज पुलिस ने पकड़े 4 लुटेरे, लूट किया हुआ माल बरामद

Crime

आगरा:- पुलिस कमिश्नरेट के थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस लूटी गई साइकिल लूट की घटना में प्रयुक्त ऑटो सहित 12030 रुपए बरामद किए हैं रकाबगंज पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है ।

जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी 2023 को प्रदीप कुमार निवासी नवादा टीला ताजगंज ने थाना रकाबगंज में तहरीर दी थी जिसमें बताया था कि बिजलीघर की तरफ से साइकिल से घर जाते समय रास्ते में बैकुंठी देवी स्कूल के सामने एक ऑटो में बैठे चार अज्ञात व्यक्तियों ने साइकिल में टक्कर मार मार दी जिससे मैं घायल हो गया और तमंचा दिखाकर मारपीट कर मुझसे साइकिल व 35000 रुपए लूट ले गए ,तहरीर के आधार पर थाना रकाबगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

इसी क्रम में आज शुक्रवार को थाना रकाबगंज पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए फूल मंडी के पास से 4 चोर/लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटी गई एक साइकिल 12030 रुपए घटना में प्रयुक्त एक ऑटो ,एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं,दो शातिर लुटेरों का अपराधिक इतिहास भी है और दो के खिलाफ जानकारी की जा रही है।

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने आज पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान सम्पूर्ण जानकारी दी ।

गिरफ्तार चोर /लुटेरे शुभम पांडे ,गुलशन उर्फ गुल्लू, सोहिल, कृपाशंकर उर्फ गोलू थाना सदर क्षेत्र के निवासी हैं ।

गिरफ्तार करने बाली टीम में रकाबगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, उपनिरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक हुकुम सिंह शामिल रहे ।