Agra News: पुलिस और अग्निशमन विभाग टीम की कैमिकल गोदामों पर छापामार कार्यवाई, भारी मात्रा में अवैध भंडारण मिला

Crime

आगरा: पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने बुधवार को संजय प्लेस स्थित कैमिकल गोदामों पर छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में कैमिकल का अवैध भंडारण मिला। यह कार्रवाई संजय प्लेस में अशोका ट्रेडर्स और श्राफ ट्रेडर्स के यहां की गई।

दरअसल विगत दिनों मंटोला क्षेत्र में कैमिकल गोदाम में हुए भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने कैमिकल गोदामों की पड़ताल शुरू की। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम को संजय प्लेस में अशोका ट्रेडर्स और श्राफ ट्रेडर्स के यहां भारी मात्रा में कैमिकल का भंडारण मिला। बताया गया है कि अशोका ट्रेडर्स में नौ हजार लीटर कैमिकल बरामद किया गया है। श्राफ ट्रेडर्स में मिले कैमिकल का आकलन किया जा रहा है। टीम दोनों ही गोदामों के लाइसेंस की भी जांच कर रही है।

नकली दूध बनाने के सामान को बेचने वाले
दुकानदार व्यापारियों के यहां छापेमारी

इससे पूर्व थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध बनाने के सामान को बेचने वाले दुकानदार व्यापारियों के यहां छापेमारी की, जिससे हड़कंप मच गया कुछ दुकानदार अपने दुकानों को बंद कर भाग गए। कुछ दुकानों से टीम द्वारा सैंपल लेकर दुकानदारों को चिन्हित किया गया है।

कस्बा जरार में व्यापारियों की दुकानों पर भारी मात्रा में नकली दूध बनाने का जहरीला पदार्थ सहित अन्य सामग्री बेचे जाने की एसटीएफ डीएसपी उदय प्रताप सिंह को लगातार सूचना मिल रही थी। कस्बे के व्यापारियों द्वारा दूध बनाने के जहरीले पदार्थ एवं अन्य सामग्री को क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर दूधियों के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा था। एसटीएफ की टीम द्वारा व्यापारी चीना उर्फ राजकुमार गुप्ता सहित कई दुकानों से नकली दूध बनाने की सामग्री के सैंपल लिए गए और उनके गोदाम से कुछ सामान को बरामद किया गया।

एसटीएफ पुलिस की टीम द्वारा व्यापारियों की दुकानों एवं गोदाम को चिन्हित कर जानकारी की जा रही है। आखिर इतनी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान कहां से और कैसे सप्लाई किया जाता है। नकली दूध बनाने वाले लोग चिलर, प्लांट, डेयरियों पर अपना दूध बना कर सप्लाई करते हैं जिससे लोगों की जिंदगियों से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले में दुकानदारों से पूछताछ भी की गई है।