Agra News: धरना दे रहे किसानों ने दी ताजमहल पर आत्मदाह की धमकी

स्थानीय समाचार

आगरा। इनर रिंग रोड तृतीय चरण में जमीन वापस घोटाला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील सदर में दिया जा रहा किसानों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को किसानों ने ऐलान किया कि यदि 48 घंटे के अंदर उनकी मांगें पूरी न हुईं तो वह ताजमहल पर आत्मदाह कर लेंगे।

मंगलवार को एडीए के संयुक्त सचिव सोम कमल सीताराम, एसीएम तृतीय जेपी पांडे, एसीएम पंचम विजय शर्मा किसानों से बात करने के लिए पहुंचे। उन्होंने किसानों से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया। किसानों ने कहा कि जब तक जमीन वापसी का प्रकरण एडीए बोर्ड की बैठक से पास नहीं हो जाता। उनका धरना खत्म नहीं होगा।

इधर, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने एडीए और प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांगें पूरी न होने पर ताजमहल पर आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए एडीए वीसी और सचिव जिम्मेदार होंगे। अनशन पर श्याम सिंह चाहर के अलावा रघुनाथ शर्मा, श्रीभगवान, शिव कुमार, वेदो पंडित, महेंद्र सिंह बैठे हैं।