आगरा: मरीजों को उपचार देने वाला आगरा का जिला अस्पताल खुद ही बीमार नजर आ रहा है। उसकी बीमारी का कारण ड्रेनेज सिस्टम है जो पूरी तरह से कारगर साबित नहीं हो रहा है। थोड़ी सी हुई बारिश के चलते आगरा के जिला अस्पताल में जलभराव हो गया। यहां आने वाले मरीजों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ा तो कुछ मरीज बचते बचाते इधर उधर से निकलकर ओपीडी व एक्सरे रूम में पहुंचते हुए नजर आए।
ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
बरसात को लेकर आगरा का जिला अस्पताल कितना तैयार है इसकी पोल तो शनिवार सुबह हुई थोड़ी सी बारिश ने खोल दी। जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की तरफ दो जगह जलभराव हो गया। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के सामने हुए जलभराव के चलते लोगों को मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरीज जलभराव के पास से गुजरते हुए दिखाई दिए तो कुछ लोग खुद को बचाते अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे रूम में पहुंचे। दूसरी ओर फीमेल वार्ड की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी जलभराव हो रखा था। मरीज और तीमारदार नाली की बनी बाउंड्री से होकर गुजरते हुए नजर आए। कुछ का तो बैलेंस बिगड़ा और वह जलभराव में भी गिर पड़े।
बरसात में क्या होगा हाल
अभी थोड़ी देर की हुई रिमझिम बारिश के चलते जिला अस्पताल में दो जगह जलभराव हो गया। बड़ा सवाल यह है कि अगर बरसात के मौसम में झमाझम और मूसलाधार बारिश हुई तो फिर जिला अस्पताल का हाल क्या होगा। यहां आने वाले मरीज कैसे इलाज कराने के लिए आएंगे। इस समस्या के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान ही नहीं है।
आपको बताते चलें कि जलभराव के चलते कई सारी बीमारियां पनपती हैं। चिकित्सक मरीजों को खुद सलाह देते हैं कि अगर स्वस्थ रहना है तो घर के आसपास किसी तरह का जलभराव ना होने दें। क्योंकि जलभराव से मच्छर पनपते हैं और उनसे कई बीमारियां पनपती हैं ऐसे में अगर जिला अस्पताल में ही जलभराव हो रहा है तो फिर यहां भर्ती होने वाले मरीज और उनके तीमारदारों का क्या हाल होगा। लगता है कि जिला अस्पताल भी खुद ड्रेनेज सिस्टम के चलते बीमार है।