Agra News: एडीए ने विजयनगर कालोनी के तीन मंजिला मकान पर लगाई सील, दो अवैध कॉलोनियों में किया बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त

स्थानीय समाचार

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सोमवार को तीन स्थानों पर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की। विजय नगर में तीन मंजिल के निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया। वहीं लोहामंडी वार्ड में दो अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त कर दिए गए

एडीए की टीम ने हरीपर्वत वार्ड में राजू गुप्ता द्वारा 186- नॉर्थ विजयनगर कराए जा रहे अवैध निर्माण पर सील लगा दी। प्रभारी प्रवर्तन अनुराग चौधरी के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। सचल दस्ता के अलावा पुलिस बल इस मौके पर मौजूद रहा। एडीए की टीम ने पूरे परिसर सील बंद कर दिया। यहां बिना अनुमति लिए निर्माण कराया जा रहा था।

एडीए की टीम ने लोहामंडी वार्ड मौजा चौहटना में भी कार्रवाई की। यहां केसरअली और कुछ अन्य लोग मिलकर करीब पांच बीघा जमीन में कॉलोनी विकसित कर रहे थे। बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने पर यहां निर्माण ध्वस्त कराए गए। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के तहत यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के समय सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह, अवर अभियंता धर्मवीर सिंह बैंसला, राज कपूर और सचल दस्ता मौजूद रहा। इधर, लोहामंडी वार्ड में भूदेवी महाविद्यालय के पास एडीए की टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कराए। यहां चांद उस्मानी और अन्य लोग मिलकर करीब 1.5 बीघा जमीन में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर रहे थे। सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में यहां भी एडीए की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए।