Agra News: पुलिसकर्मी को न्यूड वीडियो दिखा कर ठगे हजारों रुपये, फर्जी आईपीएस ने मांगे दो लाख

Crime

आगरा: यहां पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी हनीट्रैप का शिकार हो गया। वॉट्सऐप पर न्यूड गर्ल ने वीडियो कॉल किया। पुलिसकर्मी ने जैसे से कॉल रिसीव की, थोड़ी देर में कॉल कट गई। इसके बाद ब्लैकमेल का दौर शुरू हो गया। एक फर्जी आईपीएस अधिकारी ने उसे गिरफ्तार करने और नौकरी जाने का डर दिखाया। पुलिसकर्मी से सत्तर हजार रुपये से ज्यादा रकम हड़प ली गई। इसके बाद दो लाख रुपये की और मांग की। अब पुलिसकर्मी ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिसकर्मी हरिराम शर्मा ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो एक न्यूड गर्ल दिखी। उन्होंने तत्काल फोन काट दिया। इसके बाद उनके पास दूसरे नंबर से फोन आया। उसने कहा कि तुम्हारी उस लड़की के साथ वीडियो बना ली गई है। उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। वीडियो को हटवाना चाहते हो तो 25 हजार रुपये भेजो।

पुलिसकर्मी ने डर के चलते 21 हजार, 500 रुपये ऑनलाइन पेमेंट कर दिए। इसके बाद अगले दिन फिर से दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया। उसने कहा कि दिल्ली के द्वारिका थाने में लड़की ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जब हरिराम ने बताया कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है और मैं पुलिसकर्मी हूं। इस पर आईपीएस अधिकारी बनकर बात करने वाला बोला कि तुम स्टाफ के आदमी हो। इसलिए सलाह देता हूं कि मामला निपटा लो। इसके बाद उसने एक लाख रुपये की डिमांड की। पुलिसकर्मी का कहना है कि उसने किसी तरह से 50 हजार रुपये का इंतजाम कर ऑनलाइन पेमेंट कर दिए।

पुलिसकर्मी ने बताया कि इसके कुछ दिनों बाद फर्जी आईपीएस का फोन आया। उसने कहा कि उस लड़की ने खुदकुशी कर ली है। अब तुम्हारी नौकरी भी जाएगी और केस भी चलेगा। केस से बचना है तो दो लाख रुपये तुरंत भेजो। पुलिसकर्मी ने रुपये न होने की बात कही। इस पर फर्जी आईपीएस उन्हें हड़काने लगा। इसके बाद पीड़ित ने अपने अधिकारियों को पूरी बात बताई। अधिकारियों के निर्देश पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।