टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच दौरे की शुरुआत टी20 मैच के साथ होगी। डरबन के किंग्समीड मैदान पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज में उतरेगी। अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप है और ऐसे में उससे पहले होने वाला हर मैच महत्वपूर्ण होने वाला है।
कब होगा टी20 सीरीज का पहला मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत स्थानीय समय अनुसार शाम 4 बजे होगी, लेकिन भारतीय समय अनुसार में यह शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे होगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम के हाथों में है।
कहां देखें पहले टी20 को लाइव?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच को लाइव कहां देखें। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यहां आप हिंदी और इंग्लिश में कमेंट्री देख सकते हैं। अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। मोबाइल बिना किसी प्लान के भी यानी यूजर्स फ्री में मुकाबले देख सकते हैं।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.