BSP ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, लगाया ये बड़ा आरोप

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सांसद दानिश अली को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

Politics

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद दानिश अली को सस्पेंड कर दिया है। उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है।

बसपा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली बसपा को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज 9 दिसबंर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली को अनेक बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें परन्तु इसके बाद भी लगातार पार्टी के विरुद्ध जाकर कृत्य/कार्य करते नजर आए.

 

बता दें कि अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी सुर्खियों में रहे थे। दरअसल दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर सांसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर संसद से सड़क तक काफी हंगामा मचा था।

Compiled: up18 News