इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के प्रयास, रियाद पहुंच रहे हैं एंटनी ब्लिंकन

INTERNATIONAL

इसराइल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष विराम लागू कराने के लिए प्रयास जारी हैं. यदि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाता है तो इसराइल, दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह पर अपने हमले को टाल सकता है.

इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज़ का कहना है कि यदि हमास अपने क़ब्ज़े में मौजूद बंधकों को रिहा कर देता है तो पहले से नियोजित इस हमले को टाला जा सकता है.

इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री अरब देशों के राजनेताओं से वार्ता के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंच रहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक़ एंटनी ब्लिंकन इस बात पर ज़ोर देंगे कि ये संघर्ष और इलाक़ों में ना फैले.

शनिवार को हमास ने दो बंधकों का वीडियो जारी कर उनके ज़िंदा होने का सबूत दिया था. वहीं दूसरी तरफ़ इसराइल में बंधकों की रिहाई को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

-एजेंसी