फ्रांस: पेरिस में पुलिस की गोली से युवक की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी

INTERNATIONAL

इस किशोर का नाम नाहेल एम बताया गया है. युवक गाड़ी चलाने के कुछ ही देर बाद दुर्घटना का शिकार हुआ था. कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसे नज़दीक से गोली मारी.

पेरिस पुलिस ने कहा है कि उन्होंने ताज़ा हिंसा की ‘छिटपुट घटनाओं’ पर काबू पा लिया है.

टूलूज़ में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी और इसे बुझाने में लगे दमकल कर्मियों पर पथराव किया. फ़्रांस के उत्तरी शहर लिले में भी प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी शहर रेने में भी मारे गए युवक को श्रद्धांजलि देने के लिए करीब 300 लोग इकट्ठा हुए. इनमें से कई लोगों ने आगजनी भी की. हालांकि, पुलिस ने इन्हें तितर-बितर कर दिया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नाहेल को गोली मारने वाली घटना “माफ़ी के योग्य” नहीं है.
लेकिन पुलिस यूनियनों ने राष्ट्रपति के इस बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर की है. पुलिस यूनियन का दावा है कि राष्ट्रपति पुलिसवालों के ख़िलाफ़ जल्दबाज़ी में राय बना रहे हैं.

Compiled: up18 News