नासिक: निजी बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत और 38 घायल

Regional

नासिक के पुलिस उपाधीक्षक अमोल तांबे ने बताया, ‘हादसे में 38 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. मरने वालों की पहचान की जा रही है. घटना की जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुए और बस में आग कैसे लगी.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अफसोस जताया है और मुआवजे की घोषणा की है.

पीएमओ ने एक ट्वीट में लिखा, ‘नासिक की घटना से हैरान हूं. इसमें दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. सभी घायल जल्द स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर शोक प्रकट किया. उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने का भी एलान किया है.

-एजेंसी