व्हाइट हाउस ने कहा, गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में इजराइल का हाथ नहीं

INTERNATIONAL

व्हाइट हाउस ने कहा है कि इजराइल ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमले की ज़िम्मेदारी से स्पष्ट तौर पर इंकार किया है और बताया है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.

फिलिस्तीनी क्षेत्र के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 800 लोगों की मौत हुई है. हमास ने इसके लिए इजराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है.

इजराइल ने इस हमले में खुद की भूमिका होने से इंकार करते हुए कहा है कि ये हमला ‘फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद’ के रॉकेट का परिणाम है. इस चरमपंथी संगठन ने भी इसकी ज़िम्मेदारी से इनकार किया है. इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली का बयान भी आया है.

उन्होंने कहा है कि वो सहयोगी के साथ ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ये कैसे हुआ ताकि ग़ज़ा में निर्दोष लोगों को सुरक्षा मिल सके.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि तत्काल मानवीय आधार पर संघर्ष विराम हो ताकि लोगों की पीड़ा कम हो सके. कई लोगों का जीवन और इस क्षेत्र का भाग्य अधर में लटका हुआ है.

Compiled: up18 News