गाजा पट्टी में हमास के कई आतंकी ठिकानों को इजराइल ने बनाया निशाना

INTERNATIONAL

इजराइली वायु सेना ने कहा है कि उन्होंने ‘गाजा पट्टी में कई आतंकवादी ठिकानों’ को निशाना बनाया और फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के दो सदस्यों को मारने का दावा किया.

एक ट्वीट में इजराइली वायु सेना ने इनके नाम मोहम्मद अलवादिया- हमास के एंटी टैंक सिस्टम के कमांडर, अकरम हिजाज़-हथियारों का डीलर बताया है.

इजराइल का कहना है कि हमले में ‘रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइल पॉजिशन्स’ और आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

अस्पताल पर हमले के बाद कई देशों में प्रदर्शन

गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमले के बाद वेस्ट बैंक के कई इलाकों में फिलिस्तीनी लोगों ने मंगलवार रात प्रदर्शन किया.

फिलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के ख़िलाफ़ इन लोगों ने नारे लगाए. यहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

लेबनान की राजधानी बेरूत में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोग जमा हुए और आगजनी भी की. एक और समूह यहां फ्रांस के दूतावास के बाहर जमा हुआ और ऐसी ख़बर है कि इन्होंने पत्थरबाज़ी भी की.

लेबनान के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह ने मुस्लिम और अरब से ‘तत्काल सड़कों पर आने’ का आह्वान किया है.
सैंकड़ों लोग लीबिया की राजधानी त्रिपोली और अन्य शहरों में फिलिस्तीनी झंडे के साथ नज़र आए और गाजा के लोगों के समर्थन में नारे भी लगाए.

ईरान के तेहरान में भी प्रदर्शनकारी ब्रिटिश और फ्रेंच दूतावास के बाहर जमा हुए. तुर्की और जॉर्डन में प्रदर्शन हुए हैं.

Compiled: up18 News