अमेरिका की चेतावनी पर नेतन्याहू का जवाब, इसराइल अकेले खड़ा रह सकता है

INTERNATIONAL

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल अकेले खड़े रह सकता है. नेतन्याहू का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान चलाएगा तो उसे (इसराइल) हथियार सप्लाई नहीं किए जाएंगे.

नेतन्याहू ने कहा, “अगर ज़रूरत पड़ती है तो हम अकेले खड़े होंगे. मैंने पहले भी कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे.”

इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा, “दुश्मनों के साथ दोस्त भी समझ लें, इस देश (इसराइल) को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. हम मजबूत हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे.”

अमेरिका ने रफ़ाह में लोगों की जान के खतरे को देखते हुए पहले ही बमों की खेप पर रोक लगा दी है. सोमवार को इसराइल ने करीब एक लाख लोगों से रफ़ाह को छोड़ने के लिए कहा था. हमास पर जीत हासिल करने के लिए इसराइल रफ़ाह पर हमले की बात दोहरा रहा है.

अमेरिका और अन्य संगठनों का मानना है कि अगर इसराइल रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान चलाता है तो हज़ारों लोगों की जान जा सकती है.

-एजेंसी