वट सावित्री व्रत: आस्था का व्यापार, आगरा में 50 रुपये तक में बिकी बरगद के पेड़ की छोटी-छोटी डालियां

स्थानीय समाचार

आगरा: आज सोमवती अमावास्या है। आज के दिन महिलाएं वट सावित्री व्रत भी रख रही हैं। यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मास की अमावास्या को रखा जाता है। सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग भी है। आज घर—घर में वट सावित्री व्रत को महिलाएं कर रही हैं। अखंड सौभाग्य के लिए यह व्रत रखा जाता है। कुछ महिलाएं घर के बाहर मंदिरों में जहां भी बरगद का पेड़ होता है, वहां सामूहिक रूप से पूजा करती हैं। जबकि अधिकांश घरों में बरगद के पेड़ की डालियां लाकर पूजा कर ली जाती है। लोग बरगद के पेड़ से डालियों को तोड़—तोड़कर ले जाते हैं।

दुकानदारों ने उठाया फायदा

बस इसी का फायदा दुकानदारों और ठेल वालों ने उठाया। बेलनगंज, वाटर वक्र्स के पास, कमला नगर, रावतपाड़ा, सिकंदरा, बोदला समेत तमाम जगहों पर सुबह से ही ठेल पर बरगद के पेड़ की डालियां बेची जा रही थीं। इनकी कीमत सुबह 50 रुपये तक थी। हालांकि सुबह के दस बजते—बजते दस रुपये तक में बेची गईं। रावतपाड़ा में इनको पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक में बेचा गया। फूल बेचने वालों ने भी इसकी डालियां तोड़ कर रख ली थीं।