पाकिस्तान हमेशा के लिए बदल गया, दिमाग़ी गुलामी की बेड़ियां टूट गईं: इमरान

INTERNATIONAL

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सोमवार को ट्वीट किया है कि आख़िरकार उनके मुल्क़ ने दिमागी ग़ुलामी के बंधन को तोड़ दिया है.

इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, “26 मई को रात एक बजे से सुबह 8 बजे तक सात घंटे तक कंटेनर में बिताने से ये पक्का हो गया कि जब से विदेशी साजिश के ज़रिए ये इंपोर्टेड सरकार हम पर थोपी गई है, तब से पाकिस्तान हमेशा के लिए बदल गया. आख़िरकार दिमाग़ी गुलामी की बेड़ियां टूट गई.”

इमरान ख़ान ने अपने समर्थकों से 25 मई को इस्लामाबाद पहुँचने का आह्वान किया था. भारी संख्या में पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस्लामाबाद की ओर कूच भी करने लगे लेकिन पुलिस के साथ जगह-जगह झड़पों की वजह से बाद में इस लॉन्ग मार्च को रोक दिया गया.

इमरान ख़ान ने अगले दिन कहा कि ख़ून-खराबे से बचने के लिए इस लॉन्ग मार्च को ख़त्म करने का फ़ैसला लिया गया.

-एजेंसियां