UCIL में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर

Career/Jobs

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 239 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), टर्नर/मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और अन्य सहित विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों को भर्ती होगी।

वैकेंसी डिटेल्स

फिटर (Fitter)- 80 पद
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)- 80 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)- 40 पद
टर्नर/मशीनिस्ट (Turner/Machinist)- 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic)- 5 पद
मैकेनिक डीजल/मैकेनिक एमवी (Mech. Diesel/Mech. MV)- 12 पद
कारपेंटर (Carpenter)- 5 पद
प्लंबर (Plumber)- 5 पद

योग्यता

यूसीआईएल में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

18 से 25 साल।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार @ucil.gov.ing पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Compiled: up18 News