SSC ने जारी किया स्टेनोग्राफर ग्रेड सी परीक्षा के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

Career/Jobs

अभ्यर्थियों के चयन के लिए परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जा सकती है। लेकिन आयोग ने अभी तक सटीक तारीखों की पुष्टि नहीं की है। वहीं, आयोग की तरफ से एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से पहले दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण और सेवा रिकॉर्ड का मूल्यांकन शामिल है। एक बार ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थियों को इसे प्रिंट करना होगा। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित सेवा/कैडर नियंत्रण प्राधिकरण को क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक नंबर 12, सी.जी.ओ. को भेजना होगा। प्रिंट कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2023 है।

ऐसे कर सकेंगे सी ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन आईडी क्रिएट करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Compiled: up18 News