रूस के विपक्षी नेता को जहर देने में शामिल 4 लोगों पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार बाइडन प्रशासन ने रूस के एलेक्सी अलेक्जेंद्रोव, कोंस्टेन्टिन कुद्रियावत्सेव, ईवान ओसिपोव और व्लादिमीर पन्याएव पर ये प्रतिबंध लगाए हैं.
अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने एक बयान जारी करके कहा है कि ये चारों लोग रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस से जुड़े हैं. दावा किया गया है कि इनमें से दो लोग उस घटना के मुख्य अपराधी थे.

ट्रेजरी विभाग के चरमपंथ और वित्तीय ख़ुफ़िया मामलों के अंडर सेक्रेटरी ब्रायन नेल्सन ने कहा, ”आज हम व्लादिमीर पुतिन और उनके शासन को याद दिलाना चाहते हैं कि न केवल यूक्रेन के ख़िलाफ़ नृशंस और बिना उकसावे की लड़ाई छेड़ने के नतीजे झेलने होंगे, बल्कि रूसी लोगों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के भी परिणाम उठाने होंगे.”

अगस्त 2020 में साइबेरिया से मॉस्को की उड़ान के दौरान नवेलनी की तबीयत ख़राब हो गई थी, जिसकी वजह से विमान को रास्ता बदलकर, रूस के ओम्स्क शहर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.

इसके बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके जर्मनी ले जाया गया था, जहाँ उनका इलाज हुआ और उनकी जान बच पाई.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.