बालासोर ट्रेन हादसे पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी ने शोक जताया

INTERNATIONAL

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में हुए घातक ट्रेन दुर्घटना से जो और जिल बाइडन बेहद दुखी हैं.

बयान में कहा गया है, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया और जो घायल हुए हैं. अमेरिका और भारत के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं, जो इन दोनों देशों को एक करता है. इस शोक के समय में पूरे अमेरिका के लोग भारत के लोगों के साथ हैं.”

शुक्रवार शाम को बालासोर में तीन ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में अभी तक 288 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 747 लोग घायल हैं.

फिलहाल दुर्घटना वाली जगह पर पटरी को दुरुस्त करने का काम जारी है.

Compiled: up18 News