बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को क्लेम से जुडे़ नियमों में रियायत देगी LIC

National

शनिवार देर शाम एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से हम बेहद दुखी हैं. एलआईसी प्रभावितों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह वित्तीय राहत देने के लिए सेटलमेंट क्लेम को जल्द से जल्द निपटाएगी.”

निगम ने एलआईसी पॉलिसी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई रियायतों की भी घोषणा की.

इसके अनुसार पंजीकृत मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले रेलवे, पुलिस या किसी भी राज्य और केंद्रीय प्राधिकरणों की ओर से जारी हताहतों की सूची को मृत्यु के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एलआईसी ने दावा करने वालों की मदद के लिए एक स्पेशल डेस्क गठित की है और एक कॉल सेंटर नंबर (022-68276827) भी जारी किया है.

Compiled: up18 News