चीन से हमले में ताइवान का बचाव करेगी अमेरिकी सेना: जो बाइडन

INTERNATIONAL

इस पर बाइडन ने कहा, ‘हां ज़रूर. अगर उस पर अप्रत्याशित हमला होता है.’

इस इंटरव्यू में जो बाइडन ने ताइवान को लेकर लंबे समय से चली आ रही अमेरिका की नीति से अलग बयान दिया है. लेकिन ताइवान के समर्थन में सेना भेजने को लेकर उनका बयान पहले की तुलना में काफ़ी स्पष्ट है.

हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने पहले भी यह कहा है. इस साल टोक्यो में भी. उन्होंने तब यह स्पष्ट किया था कि ताइवान को लेकर उनकी नीति बदली नहीं है. वो सच बरकरार है.’’

-एजेंसी