ईरान के राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका गारंटी दे तो परमाणु समझौता संभव

INTERNATIONAL

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने अपना वादा तोड़ा है. यह उनका एकतरफा फ़ैसला था. अब किसी तरह के वादे करना बेकार है. हम अमेरिकियों पर भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि हम उनका बर्ताव पहले ही देख चुके हैं. इसलिए अगर वो गारंटी नहीं देते तो हम भरोसा नहीं कर सकते.’’

‘‘ये ईरान की जनता के साथ अत्याचार है”

रईसी ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखा. उन्होंने कहा कि वो दोनों प्रशासनों में फर्क देखते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ये ईरान की जनता के साथ अत्याचार है. हमारे लिए यह ज़रूरी है कि प्रतिबंध हटाए जाएं. वे दावा करते हैं कि वो ट्रंप प्रशासन से अलग हैं, और ये बात उन्होंने हमें भेजे संदेश में कही. लेकिन हकीकत में हमें कोई बदलाव नहीं दिखा.’’

रईसी ने कहा कि न वो चाहते हैं और न उन्हें उम्मीद है कि वो जो बाइडन से इस सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के सत्र में मिलेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये मुलाक़ात होगी. मुझे नहीं लगता कि उनसे मुलाक़ात या बातचीत से कोई फायदा होगा.’

-एजेंसी