यूपी के हापुड़ जिले में शनिवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का स्टिंग ऑपरेशन किया। एसपी अभिषेक वर्मा अपनी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट पर पहुंचे तो पार्किंग माफियाओं ने उनको भी नहीं छोड़ा।
“कायदे में रहेंगे तो फायदे में रंग “#आईपीएस अभिषेक वर्मा एसपी #हापुड़ आज प्राइवेट कार में ड्राइवर के बगल में बैठकर ब्रजघाट पहुंच गए।पार्किंग रसीद पर 53 रुपए लिखे थे, लेकिन वसूले 60 रुपए गए।ठेकेदार के आदमी ने #एसपी साहब से से कहा-कायदे में चलो। पार्किंगकर्मी पुलिस कस्टडी में है। pic.twitter.com/7naleGZ1NK
— Aditya Singh vishen (@adityalokmat) February 25, 2024
पार्किंग के नाम पर उनसे 53 रुपये की पर्ची देकर 60 रुपए ले लिया। जब उन्होंने बचे हुए पैसे मांगे तो बोला कायदे में रहो। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने पार्किंग कर्मी को हिरासत में ले लिया है।
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को माघ पूर्णिमा की वजह से बहुत अधिक भीड़ थी। ऐसे में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने पूछा पार्किंग के कितने रुपए हैं तो कर्मी ने कहा 60 रुपए है। जब पार्किंग कर्मी ने पर्ची दी तो उसमें 53 रुपए थे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.