Agra News: टिकट चेकिंग अभियान में आगरा रेल मंडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन, वसूला 6.33 करोड़ जुर्माना

स्थानीय समाचार

आगरा रेल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जुलाई से सितम्बर माह में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाकर 108250 केस दर्ज किए गए जिनसे लगभग 63 लाख 36 हजार 585 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। यह पिछले वर्ष माह जुलाई, अगस्त और सितम्बर की तुलना में इस वर्ष इन महीनों में टिकट चेकिंग करते हुए 29.84 % की वृद्धि हुई है।

आगरा रेल मंडल प्रबंधक के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु जुलाई,अगस्त और सितम्बर 2023 में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वाले, अनाधिकृत वैंडरो को लेकर स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन चेकिंग की गई।

इस चेकिंग के दौरान आगरा मंडल के स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज यात्रा, अनाधिकृत वैंडरो एवं गंदगी फ़ैलाने व धुम्रपान करने वालो पर कार्यवाही करते हुए 108250 केस दर्ज किए गए और उन पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 63360585 रूपये का राजस्व प्राप्त किया। मंडल के प्रमुख स्टेशन जिसमें आगरा छावनी स्टेशन से 53064 केस पर 32386585 रूपये, मथुरा जं.स्टेशन पर 32650 केस पर 17646555 रूपये और आगरा फोर्ट स्टेशन पर 22536 केस पर 13327445 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल कर रेल राजस्व प्राप्त किया गया। इस दौरान टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम और रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच के साथ पैंट्री कार की भी सघन चेकिंग की गई।

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट चेकिंग की जा रही है। मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशन पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है। बिना टिकट के यात्री यात्रा न करें इसके प्रति जागरूक बनाया का रहा है तो वहीं इसका अनुपालन न करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे, स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए।