उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कभी भी टूट सकती है नीतीश कुमार की पार्टी

Politics

कुशवाहा ने कहा, ”बिहार में अब नीतीश की पार्टी कोई फैक्टर नहीं है. पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए लोकसभा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इसके लिए बीजेपी के साथ मिल कर रणनीति बनाई जा रही है.”

कुशवाहा से मुलाकात के बाद बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा, ”राष्ट्रीय लोक जनता दल एनडीए का मज़बूत घटक है. कुशवाहा बिहार के अनुभवी नेता हैं. एनडीए को बिहार में उनके अनुभव का फायदा मिल रहा है. एनडीए यहां 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.”

उपेंद्र कुशवाहा ने इस साल फरवरी में जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर नई पार्टी बना ली थी. इस पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा गया था. बाद में ये एनडीए में शामिल हो गई थी.

Compiled: up18 News